केजरीवाल सरकार पर देश की निगाहें
दिल्ली में ‘आप’ की सरकार का एक महीना पूरा हो गया और साथ ही सरकार की सफलता व नाकामियों पर चर्चा भी शुरू हो गयी. विभिन्न सर्वेक्षणों में पता चला है कि दिल्ली के ज्यादातर लोग मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल से खुश हैं. उनके आलोचक भी कम नहीं हैं, खास कर मीडिया, जो कल […]
दिल्ली में ‘आप’ की सरकार का एक महीना पूरा हो गया और साथ ही सरकार की सफलता व नाकामियों पर चर्चा भी शुरू हो गयी. विभिन्न सर्वेक्षणों में पता चला है कि दिल्ली के ज्यादातर लोग मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल से खुश हैं. उनके आलोचक भी कम नहीं हैं, खास कर मीडिया, जो कल तक उनका पक्षधर था आज उनके खिलाफ अधिक मुखर है.
लेकिन एक बात तो साफ है कि देश की उम्मीद इस सरकार से इतनी ज्यादा है कि इसके 30 दिनों का कामकाज भी बहस का विषय है. आज झारखंड की सरकार बने छह महीने हो गये, क्या इसकी उपलब्धियां किसी चर्चा का केंद्र हैं? अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री लगातार सवालों के घेरे में हैं और उनके जवाब भी दे रहे हैं. लोकतंत्र की इसी खूबसूरती को समझने की जरूरत है. आप जिनको सत्ता सौंपते हैं, वे जवाबदेह हों.
राजन सिंह, जमशेदपुर