महंगाई स्वीकार हो गयी
भाजपा का नारा है – कांग्रेस आयी, महंगाई लायी़ आजकल यह नारा भाजपा के लिए सटीक है़ लेकिन जनता उफ तक नहीं कर रही है़ भाजपा के शासन में करीब दोगुनी हो चुकी महंगाई जनता स्वीकार कर चुकी है़ कांग्रेस के शासन की धज्जियां उड़ानेवाली मीडिया चुनावों के पहले महंगाई के आंकड़े दिखाना भूल गयी […]
भाजपा का नारा है – कांग्रेस आयी, महंगाई लायी़ आजकल यह नारा भाजपा के लिए सटीक है़ लेकिन जनता उफ तक नहीं कर रही है़ भाजपा के शासन में करीब दोगुनी हो चुकी महंगाई जनता स्वीकार कर चुकी है़ कांग्रेस के शासन की धज्जियां उड़ानेवाली मीडिया चुनावों के पहले महंगाई के आंकड़े दिखाना भूल गयी है़ ऐसा करके वह जनता की नहीं, किसी और की ही मदद कर रही है़
आज देश में जमाखोरी बढ़ी है, जिसके कारण महंगाई चरम पर है़ जमाखोरों को राजनीतिक समर्थन मिलता है, जिसकी वजह से इन पर लगाम नहीं लग पा रही है़ इतना कुछ होने के बाद भी जनता को सरकार से शिकायत नहीं है, इसलिए यह कहना उचित है कि वह भाजपा सरकार की महंगाई स्वीकार चुकी है़
राजन राज, रांची