महिला आरक्षण कब तक?
देश को आजाद हुए 70 साल हो गये हैं. क्या आजाद भारत में महिलाओं को पूर्ण अधिकार मिल पाया है? संसद में आज भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक विचाराधीन है. इस विषय पर अच्छी बहस होती है. सहानुभूति जतायी जाती है और सत्र बीत जाता है. प्रतिवर्ष सिर्फ एक दिन मार्च के […]
देश को आजाद हुए 70 साल हो गये हैं. क्या आजाद भारत में महिलाओं को पूर्ण अधिकार मिल पाया है? संसद में आज भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक विचाराधीन है. इस विषय पर अच्छी बहस होती है. सहानुभूति जतायी जाती है और सत्र बीत जाता है.
प्रतिवर्ष सिर्फ एक दिन मार्च के महीने में या कहीं-कहीं सिर्फ महीनेभर इसी तरह आधी आबादी को याद किया जाता है. संसद हो या चौपाल जब भी महिला अधिकारों की बात आती है, सब सहमत होते हैं, मगर बाद में कुछ नहीं होता.कब होगा पूरा महिलाओं का यह स्वप्न.
ऋचा रंजना, जमशेदपुर