नये खिलाड़ियों को भी मौका मिले
खेलों में जीत कर आने वाले खिलाड़ियों पर केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार तथा अन्य अनेक संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा धन की वर्षा की जाती है़ रातों रात खिलाड़ी दौलत और शोहरत के मालिक बन जाते हैं. इस प्रकार विजेताओं को प्रोत्साहित करना अच्छी बात है, लेकिन दूसरी ओर बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव […]
खेलों में जीत कर आने वाले खिलाड़ियों पर केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार तथा अन्य अनेक संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा धन की वर्षा की जाती है़ रातों रात खिलाड़ी दौलत और शोहरत के मालिक बन जाते हैं. इस प्रकार विजेताओं को प्रोत्साहित करना अच्छी बात है, लेकिन दूसरी ओर बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते.
उन्हें सरकार की ओर से पर्याप्त साधन व अवसर उपलब्ध नहीं कराये जाते़ अगर अभावों के बीच किसी तरह खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं तो हर कोई श्रेय लेने सामने आ जाता है़ विजेता पर जितना धन बरसाया जाता है, उसका कुछ हिस्सा नये खिलाड़ियों की सुविधाओं को दूर करने और प्रशिक्षण पर भी खर्च किया जाये तो बेहतर होगा़
सोहन लाल, बोकारो