सरोगेसी बिल के मायने
सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 के तहत जो नियम बनाये गये हैं, वो विवादास्पद लगते हैं. सरोगेसी उन लोगों के लिए एक वरदान की तरह है जिन्हें संतान का सुख मिल नहीं सकता. सरोगेसी का भारत में व्यावसायिक इस्तेमाल होना या न होना तो बाद की बात है, लेकिन जो नियम इसके तहत बनाये गये हैं, […]
सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 के तहत जो नियम बनाये गये हैं, वो विवादास्पद लगते हैं. सरोगेसी उन लोगों के लिए एक वरदान की तरह है जिन्हें संतान का सुख मिल नहीं सकता.
सरोगेसी का भारत में व्यावसायिक इस्तेमाल होना या न होना तो बाद की बात है, लेकिन जो नियम इसके तहत बनाये गये हैं, उन्हें देख कर तो यही लगता है कि भारत में सरोगेसी का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है़ बस कमी है तो इस बिल के कानून का रूप लेने की. उसके बाद शायद हमारा देश भी उन देशों की गिनती में आ जायेगा, जहां सरोगेसी पूर्णतः वर्जित है़
पूजा गोस्वामी, रातू रोड, रांची