कुछ दिनों पहले भारतीय नौसेना का एक विमान लापता हो गया था, जिसमें 29 सुरक्षा कर्मी सवार थे़ तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक विमान नहीं मिल पाया है़ देश के मीडिया की नजर कुछ दिन तक इस मुद्दे पर रही, लेकिन अब यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया़ मीडिया को इस बारे सोचना होगा कि कोई भी मुद्दा उठाने पर उसे बिना किसी परिणाम के छोड़ देना अच्छे संकेत नहीं हैं.
मो असगर, रांची