डोभा का औचित्य

झारखंड सरकार को डोभा के कारण लगभग रोज होनेवाली बच्चे की मौत पर गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए़ सिर्फ थोथी वाहवाही लूटने के लिए बेतरतीब तरीकों से जहां-तहां हड़बड़ी मे डोभा की खुदाई कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया और अब उसके चलते कई परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं क्योंकि सारे डोभे बिल्कुल जानलेवा हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 5:43 AM
झारखंड सरकार को डोभा के कारण लगभग रोज होनेवाली बच्चे की मौत पर गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए़ सिर्फ थोथी वाहवाही लूटने के लिए बेतरतीब तरीकों से जहां-तहां हड़बड़ी मे डोभा की खुदाई कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया और अब उसके चलते कई परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं क्योंकि सारे डोभे बिल्कुल जानलेवा हैं.
उनका निर्माण ही गलत ढंग से किया गया है. साथ ही साथ इन डोभों से किसानों को कोई लाभ होने वाला नहीं है क्योंकि बरसात का मौसम खत्म होते ही ये डोभे भी सूख जायेंगे़
सुनील कुमार झा, देवघर

Next Article

Exit mobile version