गेहूं संग घुन भी पिसता है
एक सर्वे में पाया गया है कि भारत का सबसे गंदा राज्य झारखंड है, जो बेहद शर्मनाक है. अगर इस राज्य का कोई भी व्यक्ति िकसी दूसरे राज्य में गया, तो उसे यह सुनने को मिल सकता है कि वह सबसे गंदे राज्य से आया है. इसके लिए उसे जो भी महसूस हो, मगर इसके […]
एक सर्वे में पाया गया है कि भारत का सबसे गंदा राज्य झारखंड है, जो बेहद शर्मनाक है. अगर इस राज्य का कोई भी व्यक्ति िकसी दूसरे राज्य में गया, तो उसे यह सुनने को मिल सकता है कि वह सबसे गंदे राज्य से आया है. इसके लिए उसे जो भी महसूस हो, मगर इसके लिए जिम्मेदार हम सभी हैं.
राज्य के खस्ताहाल होने का कारण हम भले ही सरकारी नीतियों को मान लें, पर सबसे गंदे राज्य का ठप्पा हमारी अपनी करतूतों से लगा है. ऐसा नहीं कि इस धब्बे को मिटाया नहीं जा सकता. हमें अपनी आदतों को सुधारना होगा. प्लास्टिक गंदगी की मूल समस्या है. कूड़ा-कचरा हम न तो खुद नालियों में फेंकें और न ही किसी को ऐसा करने दें.
सीमा साही, बोकारो