अहम के पाट में पिसती जनता

अभी दिल्ली की आम जनता डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही है़ रोज ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मामला दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तालमेल नहीं होने के कारण उलझता ही जा रहा है. मुद्दा चाहे जो भी हो, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल रूपी दो पाटों के बीच आम जनता पिस रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 12:37 AM
अभी दिल्ली की आम जनता डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही है़ रोज ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मामला दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तालमेल नहीं होने के कारण उलझता ही जा रहा है.

मुद्दा चाहे जो भी हो, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल रूपी दो पाटों के बीच आम जनता पिस रही है. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है या जिनके परिजनों की स्थिति गंभीर है, उनका दर्द जिम्मेदार अधिकारी महसूस नहीं कर सकते. अभी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल, दोनों को चाहिए कि आपसी मतभेद भुला कर आम जनता की सुधि लें और जनता की भलाई के लिए काम करें.

सीमा साही, बोकारो
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी
इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो.
िलपि रोमन भी हो सकती है
फैक्स करें : 0651-2544006 पर

Next Article

Exit mobile version