डिजिटल सपनों को पंख
मुकेश अंबानी जियो नाम से एक आकर्षक मोबाइल प्लान लेकर आये हैं. पिछले कुछ दिनों से हर जगह इसका ही शोर है़ लोगों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया है़ जाहिर सी बात है कि इससे रिलायंस के शेयर और मुनाफे में बहुत इजाफा होगा. वैसे अगर देखा जाये तो इससे नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया […]
मुकेश अंबानी जियो नाम से एक आकर्षक मोबाइल प्लान लेकर आये हैं. पिछले कुछ दिनों से हर जगह इसका ही शोर है़ लोगों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया है़
जाहिर सी बात है कि इससे रिलायंस के शेयर और मुनाफे में बहुत इजाफा होगा. वैसे अगर देखा जाये तो इससे नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को नयी राह मिली है. बस देखना यह है कि रिलायंस की इस नयी स्कीम के चलते अन्य मोबाइल कंपनियां कैसे इसका मुकाबला करती हैं. जो भी हो, फायदा जनता को ही होगा.
सुमन सिंह, रांची