सख्त कदम उठायें
जिस तरह हमारे राजनीतिक दल सांसद-विधायकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव पर एकजुट हो जाया करते हैं, उसी तरह आतंकवादियों के समूल नाश के लिए एकजुट क्यों नहीं होते? अब वक्त आ गया है कि जुमलेबाजी छोड़ कर आतंकवाद का सफाया करने के लिए जोरदार कार्रवाई की जाये़ सीमा पर हमने 18 वीर जवान खो […]
जिस तरह हमारे राजनीतिक दल सांसद-विधायकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव पर एकजुट हो जाया करते हैं, उसी तरह आतंकवादियों के समूल नाश के लिए एकजुट क्यों नहीं होते? अब वक्त आ गया है कि जुमलेबाजी छोड़ कर आतंकवाद का सफाया करने के लिए जोरदार कार्रवाई की जाये़
सीमा पर हमने 18 वीर जवान खो दिये और अभी भी हम सिर्फ बातें करें या भाषणबाजी करें तो यह आतंकवाद को पालने-पोसने जैसी बात है. क्यों न आतंकवाद को मिटाने के लिए सरकार और सेना द्वारा सख्त कदम उठाया जाये?
संतोष चौधरी, रांची