अनुबंध पर बहाली बंद करे सरकार
आये दिन अनुबंधकर्मियों एवं पारा शिक्षकों का आंदोलन होता रहता है क्योंकि उन्हें परिवार के लिए भरण-पोषण योग्य मानदेय नहीं मिलता है. ऐसे में समाज को हानि होती है क्योंकि तब वे अपना काम मन लगा कर नहीं कर पाते हैं. सरकार भी बेरोजगारों का शोषण कर रही है. सरकार अनुबंध कर्मियों एवं पारा शिक्षकों […]
आये दिन अनुबंधकर्मियों एवं पारा शिक्षकों का आंदोलन होता रहता है क्योंकि उन्हें परिवार के लिए भरण-पोषण योग्य मानदेय नहीं मिलता है. ऐसे में समाज को हानि होती है क्योंकि तब वे अपना काम मन लगा कर नहीं कर पाते हैं. सरकार भी बेरोजगारों का शोषण कर रही है.
सरकार अनुबंध कर्मियों एवं पारा शिक्षकों की जायज मांगों को पूरी करे तथा अनुबंध पर बहाली तत्काल बंद करे, अन्यथा लोगों को अच्छी शिक्षा, सेवा एवं सुविधा कभी नहीं मिलेगी. प्रायः हर विभाग में अनुबंध पर बहाली की जा रही है़ सरकार का तर्क है कि इससे विकास के लिए धन की बचत होती है, बिल्कुल बकवास है. अगर ऐसा है तो मंत्रीगण अपने वेतन एवं भत्तों में कटौती क्यों नहीं करते?
अनिल कुमार साहु, अड़की, खूंटी