भारत जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने और पाक को आतंकी देश घोषित करने की बात करता है, तब-तब चीन पाक के समर्थन में आ जाता है और भारत का जमकर विरोध करता है. अब समय आ चुका है जब हमें चीन को मुंहतोड़ जवाब देना है.
अगर हम चाहें तो चीन की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर सकते हैं क्योंकि चीनी उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार भारत है. अगर हम सभी एकजुट हो जायें और चीनी माल खरीदना बंद कर दें तो चीन की आर्थिक स्थिति चरमरा जायेगी. अगर चीन कमजोर होगा तो पाक का समर्थन कौन करेगा? उसके बाद भारत दोनों देशों पर कारवाई कर सकता है और दोनों देशों को परास्त कर सकता है.
अंश झा, ई-मेल से