भूखा भारत
डिजिटल इंडिया की चकाचौंध में आज भी भूखा भारत का साया दिखता है. आजादी के 69 साल के बाद भी हमारे देश को भुखमरी से आजादी नहीं मिल पायी है. इस वर्ष के ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने भुखमरी पर 118 देशों की सूची जारी की है, जिसमें भारत का स्थान 97वां है. इसका मतलब आज […]
डिजिटल इंडिया की चकाचौंध में आज भी भूखा भारत का साया दिखता है. आजादी के 69 साल के बाद भी हमारे देश को भुखमरी से आजादी नहीं मिल पायी है. इस वर्ष के ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने भुखमरी पर 118 देशों की सूची जारी की है, जिसमें भारत का स्थान 97वां है. इसका मतलब आज भी देश की एक बड़ी जनसंख्या भुखमरी झेल रही है.
इससे भी शर्मसार करनेवाली बात है कि नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसे देश भी हमसे आगे हैं. देश में हर साल करोड़ों लोग भूख से मर जाते हैं. ऐसी समस्या देश की छवि को खराब करती है. इसलिए सरकार इस ओर जरूरी कदम उठाये, क्योंकि डिजिटलाइजेशन भूख नहीं मिटाती. सरकार समझे कि अगर यही हाल रहा, तो भारत को विकासशील देश से विकसित देश होने में काफी समय लग जायेगा.
संजना शिप्पी, बरियातू, रांची