पाकिस्तान बंद करे आतंकवाद की खेती
भारत जहां आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहता है, वहीं भारत के पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. भारत में ज्यादातर आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से ही जुड़े रहते हैं और भारत जब सबूत देता है तो पाकिस्तान मानने से इनकार कर देता है. उड़ी हमले […]
भारत जहां आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहता है, वहीं भारत के पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. भारत में ज्यादातर आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से ही जुड़े रहते हैं और भारत जब सबूत देता है तो पाकिस्तान मानने से इनकार कर देता है. उड़ी हमले के बाद सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए सेना सर्जिकल स्ट्राइक करने आदेश दिया. सेना ने सीमा पार जा कर आतंकियों को खदेड़ने के साथ कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा.
भारत के इस कदम की जहां पूरे विश्व में सराहना हो रही है, वहीं पाकिस्तान भारत के इस कदम से बौखला गया है. रोज सीमा पार से पाकिस्तानी सेना सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रही है. भारत ने अपने इस कदम से पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद की खेती करनेवालों को भी भारत नहीं बख्शेगा. मोदी सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब बदल चुका है. भारत को अब कोई आंख नहीं दिखा सकता.
अंश झा, ई-मेल से