हम सबके लिए यह बड़े दु:ख की बात है कि आये दिन राज्य के विभिन्न शहरों में चेन झपटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है़ अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि पुलिस की चौकसी के बावजूद वे अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आते़ महिलाओं का अब सड़कों पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है़ पुलिस प्रमुख ध्यान दें.
निखिल मिश्र, बोकारो
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी
इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो.
िलपि रोमन भी हो सकती है
फैक्स करें : 0651-2544006 पर