”31 अक्तूबर” की रिलीज की न मिले अनुमति
भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्तूबर सन 1984 को उन्हीं के अंगरक्षकों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेते हुए की थी. इस क्षति के बाद जो प्रतिक्रिया देश ने देखी, वह देश के इतिहास में एक काला अध्याय था. तब से लेकर अब तक पीड़ितों की दो पीढ़ियां आगे बढ़ गयीं. […]
भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्तूबर सन 1984 को उन्हीं के अंगरक्षकों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेते हुए की थी. इस क्षति के बाद जो प्रतिक्रिया देश ने देखी, वह देश के इतिहास में एक काला अध्याय था. तब से लेकर अब तक पीड़ितों की दो पीढ़ियां आगे बढ़ गयीं. सिख दंगों के अध्याय को देश भूलने की कोशिश कर रहा है.
लेकिन, बाॅलीवुड में ’31 अक्तूबर’ नाम से एक हिंदी फिल्म बनी है, जो उस दौरान भड़के दंगों पर आधारित है. सांप्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को रिलीज होने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. अगले वर्ष पंजाब व कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव निश्चित हैं. देश के अंदरूनी हालात न बिगड़ें, इसके लिए फिल्म की रिलीज पर रोक जरूरी है.
आशीष कुमार, जमशेदपुर