हमारे देश में आज भी बच्चों से मजदूरी करायी जाती है़ बच्चे सड़कों के आसपास ढाबों में काम करते देखे जा सकते हैं. यह देख कर भी आम आदमी इसे अनदेखा कर देता है. बेशक नाबालिग से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है, लेकिन फिर भी कानून की नाक तले यह काम हो रहा है.
अाश्चर्य की बात तो यह है कि अधिकांश ऐसे लोग आजकल बाल मजदूरी का कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं, जिनके जिम्मेवारी बच्चों को इस अभिशाप से बचाने की है़ ऐसे में हम लोगों को भी जागरूक और संवेदनशील होने की जरूरत है. सरकार को भी इस संबंध में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
सुधीर चंद्र सिंह, गढ़वा