जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैनिक शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में तल्खी अपने चरम पर है़ जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी का सिलसिला जारी है़ पाकिस्तानी फिल्मी कलाकारों का मुद्दा बॉलीवुड से निकलकर अब पूरे देश में चर्चित है़
खबरों के मुताबिक, अदनान सामी को छोड़ शायद किसी भी पाकिस्तानी मूल के कलाकार ने उड़ी हमले की निंदा नहीं की़ इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि वे आतंकवादियों के हिमायती हैं. नाना पाटेकर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तानी कलाकारों का खुलकर विरोध किया है़ सिनेमा जगत में ही कुछ ऐसे निर्माता-निर्देशक हैं जो केवल धन कमाना जानते हैं. क्या उनके दिलों में देशप्रेम के लिए कोई जगह नहीं?