अपनी गलतियों से गिरी कांग्रेस की साख

यूपी में समाजवादी पार्टी का ड्रामा तो सभी देख ही रहे हैं. ऐसे में पार्टी की साख ​और छवि​​ ​निरंतर गिर रही है. आरंभ से ही कांग्रेस एक बड़ी और पुरानी सुस्थापित ​राष्ट्रीय पार्टी रही है, मगर दुर्भाग्य से ​इसकी अपनी पिछली कुछ गलतियों और जनविरोधी नीतियों के कारण इसके ​बहुत कमजोर होने से देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 12:29 AM
यूपी में समाजवादी पार्टी का ड्रामा तो सभी देख ही रहे हैं. ऐसे में पार्टी की साख ​और छवि​​ ​निरंतर गिर रही है. आरंभ से ही कांग्रेस एक बड़ी और पुरानी सुस्थापित ​राष्ट्रीय पार्टी रही है, मगर दुर्भाग्य से ​इसकी अपनी पिछली कुछ गलतियों और जनविरोधी नीतियों के कारण इसके ​बहुत कमजोर होने से देश की राजनीति में कुछ खालीपन दिख रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र में उचित ​​नहीं है.
अब उसे ​मजबूती​के साथ नये सिरे से अच्छे ​ठोस ​​जनवादी कार्यक्रमों और अच्छे लोगों के साथ जल्द ​मैदान में ​आना होगा, तभी वह फिर आगे बढ़ सकती है.
वेद मामूरपुर, नरेला

Next Article

Exit mobile version