बैंकों की सुरक्षा में सेंध
पिछले दिनों खबर आयी कि भारतीय बैंकों पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है़ खबरों के मुताबिक, लगभग 32 लाख बैंक ग्राहकों के डेबिट-एटीएम कार्ड के डाटा चोरी हो चुके हैं. इस खुलासे से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 6 लाख से भी ज्यादा डेबिट कार्ड […]
पिछले दिनों खबर आयी कि भारतीय बैंकों पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है़ खबरों के मुताबिक, लगभग 32 लाख बैंक ग्राहकों के डेबिट-एटीएम कार्ड के डाटा चोरी हो चुके हैं.
इस खुलासे से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 6 लाख से भी ज्यादा डेबिट कार्ड एहतियाती तौर पर ब्लॉक कर दिये हैं. बताया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े बैंकों के लाखों डेबिट कार्ड्स के डाटा चोरी हो गये हैं. इन खबरों से भारत में लगातार बढ़ रही बैंक डाटा चोरी से लोग परेशान हैं. बैंकों ने ग्राहकों से एटीएम पिन बदलने की अपील की है. ऐसे में बैंकों की सुरक्षा में सेंध लगाने पर सवाल उठने लाजिमी हैं.
निशांत श्रीवास्तव, रांची