सीमा समस्या का स्थायी हल निकालना जरूरी

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन, फायरिंग और बमबारी जारी है. दिवाली की रात से शुरू हुई फायरिंग सोमवार सुबह तक चलती रही़ पाकिस्तान की इस कार्रवाई में अब तक लगभग 10 जवान हताहत हो चुके हैं. और तो और पाकिस्तानी रेंजरों ने भोले-भाले नागरिकों को भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 6:37 AM
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन, फायरिंग और बमबारी जारी है. दिवाली की रात से शुरू हुई फायरिंग सोमवार सुबह तक चलती रही़ पाकिस्तान की इस कार्रवाई में अब तक लगभग 10 जवान हताहत हो चुके हैं.
और तो और पाकिस्तानी रेंजरों ने भोले-भाले नागरिकों को भी नहीं बख्शा है़ उनकी इस गोलीबारी में सीमा पर स्थित गांवों में रहनेवाले बेकसूर लोग भी हताहत हुए हैं. पाक रेंजरों ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी की है, जिसके विरुद्ध भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की़ लेकिन, सवाल उठता है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा़ सरकार को इस बारे में स्थायी हल निकालने के लिए गंभीरता से सोचना होगा़
महेश शर्मा, कोयलानगर, धनबाद

Next Article

Exit mobile version