नयी पहल को सलाम
मां को सम्मान देने की स्टार व बीसीसीआइ की पहल को सारा देश सलाम करता है! हमारी युवा पीढ़ी इस पितृ प्रधान भारतीय समाज में आज तक भले ही माता व नारी के सम्मान में क्यों न आवाजें उठाने या नये-नये कदम बढ़ाने की पहल करती रही हो, लेकिन नाम देने के ख्याल की ओर […]
मां को सम्मान देने की स्टार व बीसीसीआइ की पहल को सारा देश सलाम करता है! हमारी युवा पीढ़ी इस पितृ प्रधान भारतीय समाज में आज तक भले ही माता व नारी के सम्मान में क्यों न आवाजें उठाने या नये-नये कदम बढ़ाने की पहल करती रही हो, लेकिन नाम देने के ख्याल की ओर किसी ने शायद ही ध्यान दिया हो!
हम हर पर्व, हर त्योहार, हर पूजा में नारी को स्थान भले ही देते हों, लेकिन आज के वास्तविक सामाजिक जीवन का सत्य अब तक पूर्ण रूप से स्त्री-पुरुष के मध्य भेद को खत्म नहीं कर पाया है़ किसी भी ख्याति प्राप्ति या प्रसिद्धि पर अब तक पिता के नाम पर ही विशेष ध्यान जाता था, पर स्टार व बीसीसीआइ की पहल ने नयी उमंग पैदा कर माताओं का पूरी दुनिया में सम्मान किया है! सच तो यह है कि हमें इस दुनिया में लानेवाली मां, जिन पर हमारा पूरा अस्तित्व टिका है, इस सम्मान की अधिकारी है़ इस प्रयास के लिए साधुवाद!
हरिश्चन्द्र महतो, ई-मेल से