निवेदन आम जनता से

इन दिनों 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ लगी है. इस काम के लिए बैंकों में काम करने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यह एक सराहनीय कदम है. लेकिन आम जनता से निवेदन है कि वे जिस बैंक की शाखा में जा रहे हों,वहां काम करने वाले कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:33 AM
इन दिनों 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ लगी है. इस काम के लिए बैंकों में काम करने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यह एक सराहनीय कदम है. लेकिन आम जनता से निवेदन है कि वे जिस बैंक की शाखा में जा रहे हों,वहां काम करने वाले कर्मचारी भी हमारी तरह आम आदमी हैं. ये बैंक कर्मी हमारी सेवा में 12-14 घंटे बैठ कर हमारे लिए काम कर रहे हैं.
अगर 2-3 घंटे के अंतराल पर उन्हें भी 10 मिनट का अवकाश मिले, तो वे इस काम को आसानी से बिना थकावट कर सकते हैं. इससे उनको भी उर्जा मिलेगी. बैंककर्मियों की भी कुछ असुविधाएं हो सकती हैं, जिन्हें हम सब को भी समझना होगा. उनके काम को आसान करने में हमारी भी भागीदारी हो इसकी हमें उम्मीद है.
रीतिका श्रीवास्तव, देवघर

Next Article

Exit mobile version