प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा काले धन पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है. लेकिन एक ओर जहां इस कदम से काला धन रखने वालों की नींद उड़ी है वहीं समाज में एक वर्ग ऐसा भी तैयार हो रहा जो काला धन जमा करने की दिशा में सोच रहा है.
ऐसे कई जगह हैं जहां नये सिरे से काला धन जमा करने पर काम किया जायेगा. सरकार की नीति कुछ ऐसी होनी चाहिए कि इसपर हमेशा अंकुश रहे. काला धन पर हमेशा सख्त मॉनिटरिंग की जरूरत है अन्यथा आने वाले फिर पांच या दस सालों में एक बार फिर काले धन जमा कर लिये जायेंगे. यदि नीति का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो स्थिति जस के तस बनी रहेगी़
प्रिति आदित्यदेव, आदित्यपुर