अतिराष्ट्रवाद से बचें
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने अंतिम विदेश यात्रा पर ग्रीस पहुंचे हैं़ उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राष्ट्रवाद से विश्व को बचना होगा, इसके साथ ही उन्होंने पूरे विश्व को सतर्क करते हुए कहा कि जहां ‘हम और वो’ वाली बात होती है, या ‘आप या तो हमारे साथ हैं या हमारे विरोधी’, अगर इस […]
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने अंतिम विदेश यात्रा पर ग्रीस पहुंचे हैं़ उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राष्ट्रवाद से विश्व को बचना होगा, इसके साथ ही उन्होंने पूरे विश्व को सतर्क करते हुए कहा कि जहां ‘हम और वो’ वाली बात होती है, या ‘आप या तो हमारे साथ हैं या हमारे विरोधी’, अगर इस तरह से समाज की पहचान बनायी जाती है, तो यह विचार हमारे समाज एवं दुनिया के लिए खतरनाक है़
दरअसल राष्ट्रवाद के नाम पर, इन दिनों दुनिया भर के लोगों को गुमराह किया जा रहा है़ नस्ल एवं धर्म में भेद करवा कर लोगों को लड़वाया जा रहा है़ आज अगर एक राष्ट्रपति हम सब को चेता रहा है, तो उस पर ध्यान देना चाहिए और राष्ट्रवाद की उग रही टहनियों को तुरंत काट देना चाहिए़
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी