अमर्यादित टिप्पणी से बचें
यूपी के मंत्री आजम खां सुप्रीम कोर्ट में बुलंदशहर गैंगरेप को राजनैतिक साजिश बताने के अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार है. उनकी टिप्पणियां हमेशा चर्चा का विषय होती हैं. वे माफीनामा कोर्ट में पेश करें, साथ ही पीिड़ता, उसकी मां, पूरे गांव व मीडिया के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगे. जोश में आकर […]
यूपी के मंत्री आजम खां सुप्रीम कोर्ट में बुलंदशहर गैंगरेप को राजनैतिक साजिश बताने के अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार है. उनकी टिप्पणियां हमेशा चर्चा का विषय होती हैं.
वे माफीनामा कोर्ट में पेश करें, साथ ही पीिड़ता, उसकी मां, पूरे गांव व मीडिया के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगे. जोश में आकर टिप्पणी करने वालों को ऐसे ही माफी मांगनी चाहिए. अपनी टिप्पणी पर अगर सही मायने में पछतावा हुआ है, तो इस तरह से माफी मांगने में उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इंसान चाहे गरीब हो या अमीर सभी को अपनी इज्जत प्यारी होती है. मंत्री हो या जनसेवक उन्हें हमेशा अपनी सीमा में ही रहना चाहिए.
अर्पिता पाठक, इमेल से