बीसीसीआइ की फजीहत
भारत में क्रिकेट के निजाम में सुधार के लिए गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) लगातार नयी फजीहत झेल रहा है. इसके बावजूद, वह सिफारिशों को लागू करने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने तलाश रहा है. लोढ़ा समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में […]
भारत में क्रिकेट के निजाम में सुधार के लिए गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) लगातार नयी फजीहत झेल रहा है. इसके बावजूद, वह सिफारिशों को लागू करने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने तलाश रहा है.
लोढ़ा समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल तीसरी स्टेटस रिपोर्ट को बीसीसीआइ के लिए तगड़ा झटका ही कहा जायेगा. इसमें अदालत से जिस तरह के निर्देश जारी करने की गुजारिश की गयी है, वह अगर जारी हो गया, तो बीसीसीआइ पदाधिकारियों के लिए शर्मिंदगी की ही बात होगी. लोढ़ा समिति ने दो-टूक लहजे में बीसीसीआइ के पदाधिकारियों को बर्खास्त करने का सुझाव दिया है.
संघर्ष यादव, मलकौली, बलिया