सरकार को काम करने दें

नोटबंदी पर जैसा विरोधी दल और बहुत कुछ पत्रकार कर रहे हैं, जनता उसकी सच्चाई से अनजान नहीं. नोटबंदी को लेकर आम जनता यह समझती है कि मोदी जी ने जो किया है, वह आम लोगों के भले के लिए है या नहीं. ये नेता किसके लिए सदन के बाहर-भीतर हंगामा कर रहे हैं. क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 12:30 AM

नोटबंदी पर जैसा विरोधी दल और बहुत कुछ पत्रकार कर रहे हैं, जनता उसकी सच्चाई से अनजान नहीं. नोटबंदी को लेकर आम जनता यह समझती है कि मोदी जी ने जो किया है, वह आम लोगों के भले के लिए है या नहीं. ये नेता किसके लिए सदन के बाहर-भीतर हंगामा कर रहे हैं.

क्यों नहीं पहले कभी कालेधन पर इस तरह हंगामा हुआ. जाहिर है अिधकतर नेता व अन्य अपने लिए चिंतित हैं. हमारी गुजारिश है ऐसे नेताओं व अन्य लोगों से कि अगर आप जनता के साथ हैं, तो सच का साथ दें. नोटबंदी में कोई कमी है तो उसमें सुधार हो वरना सरकार को अपना काम करने दें.

बिमल कुमार, ईमेल से

Next Article

Exit mobile version