26/11 के आतंकी हमले
26/11 वह दिन है, जब आतंकियों ने समुद्री मार्ग से प्रवेश कर मुंबई शहर को तबाह किया था. बड़ी बेरहमी से हमारे देशवासियों तथा हमारे अतिथियों को मौत के मुंह में धकेल दिया था. जो लोग बच निकले, आज वे फिर से इस दिन को याद कर दहल जाते हैं और जिन्होंने अपनों को खो […]
26/11 वह दिन है, जब आतंकियों ने समुद्री मार्ग से प्रवेश कर मुंबई शहर को तबाह किया था. बड़ी बेरहमी से हमारे देशवासियों तथा हमारे अतिथियों को मौत के मुंह में धकेल दिया था. जो लोग बच निकले, आज वे फिर से इस दिन को याद कर दहल जाते हैं और जिन्होंने अपनों को खो दिया, उनकी आंखें आज फिर से नम हो जाती हैं.
आज भी आतंकियों के हमले का सिलसिला थमा नहीं है. हर रोज बॉर्डर पर कई सैनिक मारे जा रहे है. सरकार को इस मुद्दे पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
मोनिका राज, ईमेल से