फिदेल कास्त्रो को नमन
महान कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व दुनिया भर में क्रांति के नायक के तौर पर चर्चित फिदेल कास्त्रो ने इहलीला समाप्त कर ली, जानकर मार्मिक क्लेश हुआ. प्राचीन क्रांतिकारी परंपरा के अंतिम स्तंभ भी ध्वस्त हो गया. क्यूबा के नवनिर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है. समस्त भूमंडल ने 20वीं सदी के महान सपूत को खो दिया […]
महान कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व दुनिया भर में क्रांति के नायक के तौर पर चर्चित फिदेल कास्त्रो ने इहलीला समाप्त कर ली, जानकर मार्मिक क्लेश हुआ. प्राचीन क्रांतिकारी परंपरा के अंतिम स्तंभ भी ध्वस्त हो गया. क्यूबा के नवनिर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है. समस्त भूमंडल ने 20वीं सदी के महान सपूत को खो दिया है़. काश पुनः उनका अवतरण हो. वीर साहसी मसीहा को पुनः श्रद्धेय नमन.
बी सी पाठक, मिदनापुर