शिक्षण संस्थानों में हथियार, चिंताजनक
जिस तरह से शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल से भारी मात्रा में तीर, धनुष तथा अन्य हथियार मिले हैं, भविष्य में घटने वाली असामाजिक घटना की ओर हमारा ध्यान दिलाता है़ हो सकता है काेई और शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के हथियार हों. यदि ऐसा है, तो इन सारे संस्थानों के प्रशासन पर सवालिया […]
जिस तरह से शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल से भारी मात्रा में तीर, धनुष तथा अन्य हथियार मिले हैं, भविष्य में घटने वाली असामाजिक घटना की ओर हमारा ध्यान दिलाता है़ हो सकता है काेई और शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के हथियार हों. यदि ऐसा है, तो इन सारे संस्थानों के प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है़
जिस संस्थान से अच्छे मनुष्य बनने की तालीम मिलती है, उसी संस्थान से असामाजिक तत्व के सामानों का मिलना, यह एक विचारणीय व चिंताजनक स्थिति है हमारे शिक्षाविदों, अफसरों, राज्य के गणमान्य नेताओं तथा हम सभी के लिए़
सूरज कुमार शर्मा, डुमरी