बड़ी मछलियों के फंसने का इंतजार!
सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, जिन्होंने कालेधन को खत्म करने की अपनी नीति को प्रयोग कर देश का बहुताधिक जमी संपत्ति का पुन:चक्रण का प्रयास किया है. अब देश की विधि व्यवस्था में आनेवाले परिवर्तन का हर सच्चे हिन्दुस्तानी को इंतजार है. देश के लिए सैनिक जान की बाजी लगा सकता है, तो एक […]
सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, जिन्होंने कालेधन को खत्म करने की अपनी नीति को प्रयोग कर देश का बहुताधिक जमी संपत्ति का पुन:चक्रण का प्रयास किया है. अब देश की विधि व्यवस्था में आनेवाले परिवर्तन का हर सच्चे हिन्दुस्तानी को इंतजार है.
देश के लिए सैनिक जान की बाजी लगा सकता है, तो एक परिवर्तन में अगर कुछ जान जाती है, तो उसे भी देश के प्रति सहादत ही समझा जाये. हर दिन खबरों में लाखों की जमाखोरी पकड़ में आने की खबरें देखने को मिल रही है. ये काले धन वाली छोटी मछलियां हैं. इंतजार है उन बड़ी मछलियों का जो अब तक तैरने का मजा ले रहे हैं.
हरिश्चन्द्र महतो, बेलपोस