कैशलेस भारत का सपना
कैशलेस भारत, एक ऐसा सपना जिसके पूरे होने पर देश विश्व के श्रेष्ठतम देशों की श्रेणी में जा खड़ा होगा. भारत जैसे कृषि प्रधान एवं विकासशील देश में इसका पूरा होना अपने आप में एक चुनौती है. देश तेजी से कैशलेस की ओर बढ़ रहा है. गांवो के लोग सिर्फ मोबाइल में कॉल करना और […]
कैशलेस भारत, एक ऐसा सपना जिसके पूरे होने पर देश विश्व के श्रेष्ठतम देशों की श्रेणी में जा खड़ा होगा. भारत जैसे कृषि प्रधान एवं विकासशील देश में इसका पूरा होना अपने आप में एक चुनौती है. देश तेजी से कैशलेस की ओर बढ़ रहा है. गांवो के लोग सिर्फ मोबाइल में कॉल करना और रिसीव करना ही जानते हैं. शहरों की भी आधी से अधिक अाबादी का भी यही हाल है.
कई लोग तो साइबर क्राइम के डर से एटीएम कार्ड भी रखने से डरते हैं. कई लोग 2–3 डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर में कैशलेस की कल्पना तभी संभव हो पायेगी, जब इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त होगी आैर तभी यह सपना साकार हो सकेगा.
शिशिर प्रभात तिर्की, धनबाद.