profilePicture

पश्चिम से अच्छी चीजें ही सीखें

आधुनिकता का प्रगतिशीलता का मतलब पहले के बने ढांचे को नेस्तनाबूद कर देना नहीं होता है. लिव-इन रिलेशन, समलैंगिकता और वेश्यावृत्ति जैसी कुछ कुप्रवृत्तियों को कानूनसम्मत बनाने का प्रयास हमारे देश में भी चल रहा है. कुछ लोगों का विचार है कि इन गतिविधियों को वैधता मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को अपना जीवन जीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 4:57 AM

आधुनिकता का प्रगतिशीलता का मतलब पहले के बने ढांचे को नेस्तनाबूद कर देना नहीं होता है. लिव-इन रिलेशन, समलैंगिकता और वेश्यावृत्ति जैसी कुछ कुप्रवृत्तियों को कानूनसम्मत बनाने का प्रयास हमारे देश में भी चल रहा है. कुछ लोगों का विचार है कि इन गतिविधियों को वैधता मिलनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को अपना जीवन जीने का अधिकार है.

कुछ का यह भी मानना है कि ऐसे लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है, क्योंकि वो वैसे ही होते हैं. क्या ऐसे लोगों की सबसे बड़ी समस्या उनका वैसा होना ही है? मानवाधिकार भारत के लिए नया विषय नहीं है. लेकिन, ध्यान रहे कि जिस समाज में भी ऐसी गतिविधियों को वैध बनाया गया है, वहां के पारिवारिक-सामाजिक जीवन पर बुरा असर पड़ा है. भोगवादी प्रवृत्ति बढ़ी है और मनुष्य अकेला हुआ है. बेहतर है कि हम पश्चिम की अच्छी बातों का ही अनुसरण करें.

विनय भट्ट, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version