पेय जल विभाग कब सुधरेगा!
मैं इस पत्र के माध्यम से पेय जल की समस्या की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. यहां सप्लाई करने का कोई निश्चित समय नहीं है. कभी सुबह, तो कभी दोपहर, तो कभी शाम या रात. जब मन करता है पानी की सप्लाई की जाती है. इससे जनता को कितनी दिक्कतें होती […]
मैं इस पत्र के माध्यम से पेय जल की समस्या की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं. यहां सप्लाई करने का कोई निश्चित समय नहीं है. कभी सुबह, तो कभी दोपहर, तो कभी शाम या रात. जब मन करता है पानी की सप्लाई की जाती है. इससे जनता को कितनी दिक्कतें होती है, यह कल्पना की जा सकती है. साथ ही पानी की स्वच्छता कि कोई गारंटी नहीं. बिना फिल्टर किये यह पानी पीने योग्य नहीं रहता. मैं नागपुर जैसे शहर में भी रह चुका हूं. वहां विभाग की ओर से गारंटी दी जाती है कि उनके जल को फिल्टर करने की कोई आवश्यकता नहीं. साथ ही वहां पानी सप्लाई करने का निश्चित समय है. क्या रांची के लोग टैक्स नहीं देते? यदि देते हैं तो विभाग कब सुधार लायेगा?
बिमल कुमार, रांची