संसद को चलने दें
मोदी जी और राहुल जी दोनों कह रहे हैं कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. इस तरह के बयान से जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. पर यह भी सच है कि इस तरह के बयान जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ही दिया जाता है. खास कर हमारे प्रधानमंत्री […]
मोदी जी और राहुल जी दोनों कह रहे हैं कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. इस तरह के बयान से जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. पर यह भी सच है कि इस तरह के बयान जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ही दिया जाता है. खास कर हमारे प्रधानमंत्री जी का यह बयान तो बिलकुल गले नहीं उतरता, विशाल बहुमत की सरकार होते हुए यह कहना कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता, मोदीजी की क्षमता पर ही सवाल पैदा करता है. और देश के लिए यह सही नहीं होगा की प्रधानमंत्री की क्षमता पर सवालिया निशान लगे. देश के लिए अच्छा होगा कि विपक्ष और पक्ष दोनों लचीला रुख अपना कर संसद को चलने दें.
मनोज जैन, रिश्रा, पं बंगाल