स्वच्छ राजनीति से स्वच्छ भारत

प्रधानमंत्री ने पांच सौ और हजार के नोट का विमुद्रीकरण कर स्वच्छ भारत का निर्माण की दिश में साहसिक कदम उठाया है. इससे नकली नोटों का चलन बंद होगा. काले धन पर रोक लगेगी. प्रभात खबर में छपे संदीप मानुधने ने सही सुझाव दिये हैं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ ही कराये जायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 1:37 AM
प्रधानमंत्री ने पांच सौ और हजार के नोट का विमुद्रीकरण कर स्वच्छ भारत का निर्माण की दिश में साहसिक कदम उठाया है. इससे नकली नोटों का चलन बंद होगा. काले धन पर रोक लगेगी.
प्रभात खबर में छपे संदीप मानुधने ने सही सुझाव दिये हैं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ ही कराये जायें. अगर हमें स्वच्छ भारत बनाना है तो आपराधिक प्रवृति के लोगों को चुनाव लड़ने से दूर रखना होगा. राजनीति का अपराधीकरण पर अंकुश लगना एक नये राष्ट्र निर्माण के लिए अनिवार्य होना चाहिए. हर व्यक्ति या संस्था को लीगल ढंग से धन कमाना और उस पर टैक्स चुकाना चाहिए. टैक्स से बचना गुनाह है.
भगवान ठाकुर, तेनुघाट

Next Article

Exit mobile version