जरुरी है देशभक्ति व नैतिकता
बच्चों में देशभक्ति की भावना प्रबल करने के लिए स्कूलों में सैन्य पाठ पढ़ाने और झंडा फहराने का सुझाव केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की बैठक में कुछ नेताओं ने दिया है जो सही है. उच्च शिक्षा के साथ नैतिकता को प्रमुख माना गया है. आज का सामाजिक वातावरण, खास कर नशीले पदार्थों का सेवन, अश्लील […]
बच्चों में देशभक्ति की भावना प्रबल करने के लिए स्कूलों में सैन्य पाठ पढ़ाने और झंडा फहराने का सुझाव केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की बैठक में कुछ नेताओं ने दिया है जो सही है.
उच्च शिक्षा के साथ नैतिकता को प्रमुख माना गया है. आज का सामाजिक वातावरण, खास कर नशीले पदार्थों का सेवन, अश्लील विचारों से प्रदूषित हो चुका है. उसका बड़ा असर छात्रों पर दिख रहा है. ऐसी कठिन स्थिति में उनकी बेपटरी गाड़ी को पटरी पर लाना आवश्यक है. आज की पीढ़ी देश का कल का भविष्य है, यह ध्यान में रखते हुए देश को शिक्षा के साथ एक अच्छा नागरिक मिलने के लिए आगे कदम बढ़ाना जरूरी है.
जयेश राणे, मुंबई