भोजन का हक देनेवाले आप कौन?

आदरणीय राहुल गांधी जी! टीवी पर देखा, आप कह रहे थे कि आपने इस देश को भोजन का अधिकार दिया. आप बड़े आदमी हैं. आप कह रहे हैं तो प्रामाणिक रूप से ही कह रहे होंगे. लेकिन जहां तक मेरा विश्वास है, मैं तो उस समय से भोजन करता आ रहा हूं जब आपका जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 4:14 AM

आदरणीय राहुल गांधी जी! टीवी पर देखा, आप कह रहे थे कि आपने इस देश को भोजन का अधिकार दिया. आप बड़े आदमी हैं. आप कह रहे हैं तो प्रामाणिक रूप से ही कह रहे होंगे. लेकिन जहां तक मेरा विश्वास है, मैं तो उस समय से भोजन करता आ रहा हूं जब आपका जन्म भी नहीं हुआ था, बल्कि आपके स्वर्गीय पिताजी का विवाह भी नहीं हुआ था.

और मैं ही क्यों, मेरे पिताजी भी रोज भोजन करते थे, उनके पिताजी भी करते ही होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. तो फिर आपने भोजन का अधिकार किसको दिया? और आप होते कौन हैं हमें भोजन का अधिकार देनेवाले? जिस परमात्मा ने जन्म दिया है, उसने हमारे भोजन का भी प्रबंध कर दिया है. बस आप तो यह ध्यान रखो कि हमारा भोजन आपकी पार्टी वाले न खा जायें. आप में बहुत ऊर्जा है, इसे वोटों के लिए चिल्ला-चिल्ला कर खर्च मत करो.

सुभाष वर्मा, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version