सकारात्मक दायरा बढ़े

भारत देश के झारखंड प्रदेश में सीएनटी, एसपीटी के विषय पर घमासान मचा है. भाजपा-आजसू की सरकार है. आजसू इस विषय पर पूर्ण सहमत नहीं है, पर सत्ता में है. सीएनटी एसपीटी एक्ट बनाने के पीछे कई वजह हैं, यह भूमि सुरक्षा का कवच है. वर्तमान समय की स्थिति प्रदेश बनाने के उद्देश्य का संकटपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 6:38 AM
भारत देश के झारखंड प्रदेश में सीएनटी, एसपीटी के विषय पर घमासान मचा है. भाजपा-आजसू की सरकार है. आजसू इस विषय पर पूर्ण सहमत नहीं है, पर सत्ता में है. सीएनटी एसपीटी एक्ट बनाने के पीछे कई वजह हैं, यह भूमि सुरक्षा का कवच है. वर्तमान समय की स्थिति प्रदेश बनाने के उद्देश्य का संकटपूर्ण क्षण है. जनसंख्या प्रदेश में बढ़ रही है.
लोग शिक्षा व्यवसाय, नौकरी के लिए एक स्थान से दूसरे जिलों में जा रहे हैं. कोई मूल तत्वों से छेड़छाड़ न करते हुए इसका दायरा भविष्य को बेहतर बनाने, विकासात्मक बनाने के लिए बढ़ाया जाये. थाना क्षेत्र को मुक्त करते हुए प्रमंडलीय स्तरीय किया जाये.
अजय कुमार महतो, रांची

Next Article

Exit mobile version