माननीय सांसदों को और क्या चाहिए
मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है रोटी, कपड़ा और मकान. सांसदों को कैंटीन में बढ़िया खाना सबसे सस्ता मिलता है. उनको आलीशान बंगला और उसमें जरूरत की सारी सुविधाएं मुफ्त मिलती है. प्रथम श्रेणी की रेल यात्रा मुफ्त. सीमित हवाई यात्राएं मुफ्त. परिवार को भी इसमें शामिल किया गया है. पूरे परिवार के साथ सांसद को […]
मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है रोटी, कपड़ा और मकान. सांसदों को कैंटीन में बढ़िया खाना सबसे सस्ता मिलता है. उनको आलीशान बंगला और उसमें जरूरत की सारी सुविधाएं मुफ्त मिलती है. प्रथम श्रेणी की रेल यात्रा मुफ्त. सीमित हवाई यात्राएं मुफ्त. परिवार को भी इसमें शामिल किया गया है. पूरे परिवार के साथ सांसद को चिकित्सा की नि:शुल्क सुविधा.
इतना सब देने के बाद इनका काम जनता को भ्रमित करनेवाला भाषण देना, संसदके अधिवेशन का मूल्यवान समय को नष्ट करना ही रह गया है. इनमें नैतिकता तो लेश मात्र भी नहीं रह गयी है. अपने आप को गरीबों का सबसे बड़ा हितैषी होने का दंभ भरते हैं, जो सच नहीं है. अपने उत्तरदायित्व को समझने के लिए इन्हें और क्या चाहिए, कितना चाहिए और कब तक चाहिए?
रेवतीकांत पाठक, ईमेल से