महिला सशक्तिकरण
महिला सशक्तिकरण का अर्थ है ,महिलाओं को निर्णय लेने की आजादी. महिलाओं को अपनी इच्छानुसार कपड़ा पहनना,पढ़ाई करने, नौकरी करने, पिता की संपत्ति में पुत्र के बराबर हक एवं पिता की जिम्मेवारी पुत्र की तरह लेना. पसंद से बिना दहेज एवं कम खर्च में शादी करना, वधू को अपने मायके को नीचा दिखाने पर विरोध […]
महिला सशक्तिकरण का अर्थ है ,महिलाओं को निर्णय लेने की आजादी. महिलाओं को अपनी इच्छानुसार कपड़ा पहनना,पढ़ाई करने, नौकरी करने, पिता की संपत्ति में पुत्र के बराबर हक एवं पिता की जिम्मेवारी पुत्र की तरह लेना.
पसंद से बिना दहेज एवं कम खर्च में शादी करना, वधू को अपने मायके को नीचा दिखाने पर विरोध करने की शक्ति हो. महिला दिवस इनके विकास के मूल्यांकन के रूप में मनाया जाये. क्योंकि महिलायें सशक्त होंगी तभी समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकेगा.
सुचित्रा झा, इमेल से