बिहार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. आये दिन इसका परिणाम देखने को मिल रहा है. भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं. इसके विरुद्घ सरकार का यह रवैया और प्रतिबद्घता देखकर अच्छा लगता है तथा भ्रष्टाचार के दानव के नाश की आशा बंधती है. हालांकि इतना सब होने के बाद भी भ्रष्टाचार का निर्लज्ज स्वरूप देखने को मिलता है. विभिन्न विभागों में आज भी रिश्वतखोर निर्भय होकर मुंह खोलकर घूस मांग रहे हैं.
बड़े दु:ख की बात यह है कि शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार ने गहरी जड़ें जमा ली हैं. उल्लेखनीय है कि इन दिनों शिक्षक नियोजन में नव नियोजित शिक्षकों से योगदान कराने के नाम पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धन दोहन कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों से पांच सौ से दो हजार रुपये के बीच की रकम योगदान कराने के नाम पर ली जा रही है. यदि इस मामले की जांच करायी जाये तो भ्रष्टाचार के मामले का भंडाफोड़ हो सकता है।
जलालुद्दीन खां, दरभंगा