पारा शिक्षकों को भी मौका मिले
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली के लिये संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस परीक्षा के लिये प्रारंभिक विद्यालयों में पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त शिक्षकों के लिये 25 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है. जेटेट […]
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली के लिये संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं.
इस परीक्षा के लिये प्रारंभिक विद्यालयों में पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त शिक्षकों के लिये 25 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है. जेटेट परीक्षा में उतीर्ण पारा टीचरों के लिये शिक्षक बहाली में सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सीट आरक्षित किया है. उसी तरह इस बहाली में भी उनका कोटा तय किया जाये ताकि राज्य के अधिक से अधिक पारा टीचरों को स्थायी होने का मौका मिल सके. जेएसएससी के अधिकारियों से अनुरोध है कि इस मामले में विचार करने की कृपा करेंगे.
विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा,