सीमा सुरक्षा बल के जवानों को खराब खाना परोसे जाने का वीिडयो जिस जवान ने डाला है, उसका व्यक्तिगत तौर पर बुरा अतीत रहा है, यह कहा जा रहा है. फिर भी उस जवान ने वीडियो में जो खाने का हाल बताया, उसे कैसे नकारा जा सकता है? पिछले कुछ महीनों से सीमा पर दुश्मन का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में दुश्मन पर नजर रखने के लिए हर वक्त कीमती है ऐसे में जवानों को परोसे जाने वाले खाने कि जांच के लिए समय व्यतीत करना दुर्भाग्यपूर्ण है. रक्षा मंत्रालय का बजट बहुत बड़ा रहता है,जिससे उनको किसी चीज की कमी महसूस नहीं हो. फिर भी कमी है, तो किस वजह से है, उसे खोजना चाहिए.
अमित पडियार, इमेल से