15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की मंशा

राजमहल परियोजना के ललमटिया में दुर्घटना हुए 15 दिन हो गये. अब तक बहुत कुछ हुआ. सीएमडी आये और गये. सरकार के लोग आये, चले गये. विपक्ष न्याय की मांग को लेकर अड़े हैं. कुछ आए व चले गये. उनके आने और चले जाने से क्या फर्क पड़ा? मलबे में दबे लोगों एवं उनके परिवार […]

राजमहल परियोजना के ललमटिया में दुर्घटना हुए 15 दिन हो गये. अब तक बहुत कुछ हुआ. सीएमडी आये और गये. सरकार के लोग आये, चले गये. विपक्ष न्याय की मांग को लेकर अड़े हैं. कुछ आए व चले गये. उनके आने और चले जाने से क्या फर्क पड़ा? मलबे में दबे लोगों एवं उनके परिवार को क्या मिला. राजमहल खनिक समूहों की भूमिका ने हमें संदेह में डाल दिया है.
वह एक किलोमीटर गहराई में जाकर कोयला खनन करने में सक्षम है, लेकिन मजदूर जब दबे हैं, तो उनको निकाल नहीं सकता है. बिना शवों को निकाले, उनके परिवार को बिना सहायता प्रदान किये, सहयोग के लिए बिना हेल्पलाइन नंबर जारी किये, खनन कार्य शुरू करना मानवता को कहां धकेल रही है. वह जब यूपी एवं बिहार छत्तीसगढ़ से आये मजदूरों के शवों को नहीं निकाल रहे हैं, तो आदिवासियों का भला वे नहीं कर सकते.
सुभाष हेम्बरोम, गोडडा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें