देश में आर्थिक विषमता

‘ऑक्सफेम’ के रिपोर्ट के अनुसार भारत के एक फीसदी अमीरों के पास देश का 58 फीसदी धन जमा है. सरकार और अमीरों ने साथ मिलकर काम किया, तो देश तेजी से आगे बढ़ सकता है. लेकिन ऐसा होने कि संभावना नहीं है. क्योंकि भ्रष्टाचार, काले धन ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:11 AM
‘ऑक्सफेम’ के रिपोर्ट के अनुसार भारत के एक फीसदी अमीरों के पास देश का 58 फीसदी धन जमा है. सरकार और अमीरों ने साथ मिलकर काम किया, तो देश तेजी से आगे बढ़ सकता है. लेकिन ऐसा होने कि संभावना नहीं है. क्योंकि भ्रष्टाचार, काले धन ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है.
यह बात दुनिया में किसी से छुपी नहीं है. नौकरी-कारोबार करने की इच्छा रहकर भी वैसे मौके नहीं मिले. इस कारण बढ़ती आर्थिक कमजोरियों ने गरीबों को दो वक्त का खाना मिलना मुश्किल कर दिया. अमीर और अमीर हो सकते हैं, तो गरीब अमीर होना छोड़ो, पर गरीबी के जाल से क्यों बाहर नहीं निकल सकता या उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जाता? गरीब और अमीर के बीच का अंतर बढ़ते ही गया और आज वह कितना बढ़ा है, यह सच वह रिपोर्ट ही बता रहा है.
अर्पिता पाठक, इमेल से

Next Article

Exit mobile version