जवान की घरवापसी

भारतीय जवान चंदू चव्हाण (धुले, महाराष्ट्र) को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. भारतीय जवानों के शरीर को छिन्नभिन्न करनेवाले पाकिस्तानी जवान गलती से उनकी सीमा में गये भारतीय जवान के साथ कैसे बरताव करते रहे होंगे उसकी चिंता थी, क्योंकि ‘भारतीय’ कहे जाने पर उनका खून खौल उठता है और ‘जवान’ कहे जाने पर तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:37 AM
भारतीय जवान चंदू चव्हाण (धुले, महाराष्ट्र) को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. भारतीय जवानों के शरीर को छिन्नभिन्न करनेवाले पाकिस्तानी जवान गलती से उनकी सीमा में गये भारतीय जवान के साथ कैसे बरताव करते रहे होंगे उसकी चिंता थी, क्योंकि ‘भारतीय’ कहे जाने पर उनका खून खौल उठता है और ‘जवान’ कहे जाने पर तो उनके गुस्से की सीमा ही नहीं रही होगी.
ऐसे में भारतीय जवान के प्रति पाकिस्तान क्या निर्णय लेता है, उस पर दुनिया की निगाह लगी थी. नियमों का पालन नहीं बल्कि उन्हें तोड़ने की आदत जिन्हें है, उन्हें आज भारतीय जवान को छोड़ना पड़ा है. उनके लिए यह कठिन हो गया होगा. क्योंकि यह तो उनकी आदत से हटके है. पाकिस्तान ने जवान के संग कैसे बरताव किया है, वह उस जवान से जानने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है.
जयेश राणे,मुंबई

Next Article

Exit mobile version