आतंकवाद की कमर टूट सकती है
वर्तमान समय में देश व हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है, और यह दिन पर दिन एक अत्यंत भयावह रूप में पनप रहा है. हमारे समाज से ही उठ कर युवक और युवतियां आतंकवाद का सहारा ले रहीं हैं, जिसमें कि कुछ लोग पैसे के लालच में, तो कुछ धर्म को लेकर, तो […]
वर्तमान समय में देश व हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है, और यह दिन पर दिन एक अत्यंत भयावह रूप में पनप रहा है. हमारे समाज से ही उठ कर युवक और युवतियां आतंकवाद का सहारा ले रहीं हैं, जिसमें कि कुछ लोग पैसे के लालच में, तो कुछ धर्म को लेकर, तो कुछ युवा कम उम्र में ही अमीर बनने के चलते आतंकवाद का सहारा ले रहे हैं. इसका कोई भविष्य नहीं है.
इससे निपटने के लिए लोगों को शिक्षित करना जरूरी है. युवा में आतंकवाद जैसी मुद्दे पर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाकर लोगों की मानसिकता बदल सकते हैं. इसलिए सभी का शिक्षित होना अनिवार्य कर देने का कानून का निर्माण होना चाहिए.
दशरथ गुप्ता, रांची